कानपुर में शादी का झांसा देकर बनाये संबंध...धर्म परिवर्तन का भी बनाया दबाव; झूठे मुकदमे में फंसाने की कही बात, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। युवती को शादी का झांसा देकर शरारिक संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाले आरोपी की जमानत अर्जी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज कर दी। बजरिया की रहने वाली युवती ने क्षेत्र के जुबैर अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

आरोप लगाया था कि जुबैर ने अपना नाम सूरज बताकर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध रखा। उसके बारे में पता चला तो धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। उसके मना करने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसने जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसमें झूठा फंसाने की बात कही थी, लेकिन अपराध को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें- दुआ के लिए उठे हाथ और छलके आंसू; कानपुर में चांद निकलते ही महिलाओं ने पढ़ी शुक्रराना नमाज

संबंधित समाचार