Kanpur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, संशोधित होगी मतदाता सूची, बीएलओ व पर्यवेक्षकों के मांगे नाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने चारों तहसीलों के एसडीएम से बूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) व पर्यवेक्षकों के नाम मांगे हैं। तीन हजार मतदाताओं पर एक बीएलओ की तैनाती होगी, ताकि मतदाता सूची से नाम हटाने व बढ़ाने का काम ठीक से हो सके। 

मतदाता सूची संशोधित करने के लिए बीएलओ का ब्योरा एकत्र कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सदर, घाटमपुर, नर्वल व बिल्हौर एसडीएम को पत्र भेजकर बीएलओ के लिए शिक्षकों, लेखपालों, ग्राम पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की डिटेल मांगी है। पर्यवेक्षक में राजस्व निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी, कृषि निरीक्षक, माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक नियुक्त होंगे। 

संबंधित समाचार