कासगंज: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज/सिढ़पुरा, अमृत विचार: थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के सिढ़पुरा-भोगपुर मार्ग पर गांव भोगपुर के निकट सैनिक भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

ग्राम भोगपुर निवासी सौरभ (19) पुत्र रामोतार सैनिक भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह दौड़ का अभ्यास करने के लिए निकला। वह दो अन्य साथियों के साथ दौड़ लगा रहा था, तभी भोगपुर फाटक के समीप तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी उसके साथियों ने परिजनों को दी। परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन उसे लेकर एटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

शादी वाले परिवार में मचा कोहराम
सड़क हादसे में मृतक सौरभ के चचेरे भाई धारा सिंह की बारात जानी थी। घर में खुशियां थीं और बारात की तैयारियां चल रही थीं। घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे। लेकिन सड़क हादसे में सौरभ की मौत होने से खुशियों वाले परिवार में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पति को अरेस्ट करने की दी धमकी, महिला से साढ़े चार लाख ठगे

संबंधित समाचार