Moradabad : त्रिवेणी संगम का जल लेकर मुरादाबाद पहुंची दमकल, लोगों ने CM योगी को दिया धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। दमकल विभाग की गाड़ियों से सभी जिलों में त्रिवेणी संगम का जल भेजा जा रहा है। सोमवार को दमकल का वाहन संगम जल लेकर मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार रामलीला मैदान में पहुंचा। यहां दमकल चालकों का तिलक किया गया और लोगों ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग लाइन लगाकर गंगा जल लेने के लिए अपनी बारी का इंतेज़ार कर करते रहे।

लोगों ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। हम सब लोग किस कारणों के चलते महाकुंभ स्नान नहीं कर पाए थे। हम लोगों के दिलों में काफी निराशा थी। लेकिन, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे घरों तक गंगा जल भेजकर हमारी सारी निराशाएं खत्म कर दी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : वार मेमोरियल का रक्षामंत्री के सामने प्रजेंटेशन, दिया उद्घाटन का न्योता

 

संबंधित समाचार