Ayodhya News : मंदिरों का गृहकर व जलकर माफ, लिया जाएगा अन्य गतिविधियों से संबंधित टैक्स

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar: नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बड़ा भक्तमाल मंदिर परिसर में संतों के साथ बैठक की। उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मंदिरों का गृहकर और जलकर माफ कर दिया है। इस कारण मंदिर परिसर में चलने वाली अन्य गतिविधियों से संबंधित टैक्स ही लिया जाएगा।

संतों को बताया कि मंदिरों से प्रतीकात्मक धनराशि ली जाएगी। मंदिर के जगमोहन, गौशाला, धर्मशाला, पाठशाला, यज्ञशाला, पाकशाला, परिक्रमा पथ,  महंत का आवासीय परिसर आदि का टैक्स नहीं लगाया जाएगा। केवल गेस्ट हाउस, बारात घर अथवा दुकानों से संबंधित टैक्स लिया जाएगा। बैठक में महंत अवधेश दास, महंत संजय दास, महंत अभिषेक दास, महंत शशिकांत दास, नागा रामलखन दास आदि मौजूद थे। 

संतो ने उठाया बिजली बिल ज्यादा आने का मसला 
बैठक में संतों ने बिजली बिल अधिक आने का मामला उठाया। कहा कि ज्यादा बिजली का बिल आ रहा है। इससे लोग परेशान हैं। महापौर ने मुख्य अभियंता विद्युत से दूरभाष पर बात की। बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। बैठक में हनुमानगढ़ी, अमावा मंदिर, राम कचहरी, राम निवास मंदिर आदि इलाके में सीवर की सफाई का भी मुद्दा सामने आया। महापौर ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का वादा किया।

यह भी पढ़ें- बगैर दुल्हन के लौटी बारात, जयमाल के बाद लड़की ने शादी से किया इंकार, वजह बताई कि दोनों पक्ष के अलग अलग है देवी-देवता

संबंधित समाचार