मुरादाबाद : तेज आवाज व शोर से बचें, आवश्यकता पर ही करें मोबाइल का प्रयोग...चिकित्सकों ने दी सलाह
विश्व हियरिंग डे पर हस्ताक्षर अभियान का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया शुभारंभ
मुरादाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय बधिरता बचाव व रोकथाम कार्यक्रम (एनपीपीसीडी) कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को विश्व हियरिंग डे मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आह्वान पर जिले में बधिरता की जांच के लिए विशेष शिविर भी लगाए गए। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने अपने कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। दूसरी ओर जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने अभियान की शुरुआत की।
जिला चिकित्सालय के ईएनटी सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कान की बीमारियों के होने के कारण व बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवनशैली में सुधार लाना होगा। कान को सुरक्षित रखने के लिए तेज आवाज और शोर से बचना होगा। ऐसी जगहों से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन व ईयरफोन का बहुत आवश्यकता पर ही प्रयोग करें। अनावश्यक तेज आवाज में मोबाइल का प्रयोग करना अधिक हानिकारक साबित हो रहा है। कई बार बच्चों में बचपन से बच्चों को न सुनाई पड़ने की समस्या होती है। इसका समय रहते इलाज कराएं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि नियमित व्यायाम व ध्यान करें। कोलाहल से दूर रहें। कान में किसी प्रकार की परेशानी होने पर कोई तरल पदार्थ डालने व लकड़ी या माचिस की तीली से स्वयं कान साफ करने से बचें। कई बार असावधानी से यह घातक हो सकता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अभियान के शुरूआत के दौरान उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव,डॉ. संजीव बेलवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह, जिला एपिडिमोलॉजिस्ट अजीजुर रहीम, शुभम वर्मा, अंकित शर्मा, असद कमाल, विजयपाल सिंह, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रोजगार मेलों में नौकरी मिलने से बदल रही बेरोजगारों की जिंदगी, अब तक इतने अभ्यर्थियों को मिली नौकरी
