हल्द्वानीः जनऔषधि दिवस पर भी जनऔषधि केंद्र में ताला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में जन औषधि केंद्र का संचालन मनमाने तरीके से किया जा रहा है। यह केंद्र केवल दिन के समय खुलता है और शाम होते ही बंद हो जाता है। इसको 24 घंटे खोलने का निर्देश प्रशासन की ओर से दिया गया है लेकिन केंद्र संचालक अपनी मनमानी से ही इसका संचालन कर रहे हैं।

लोगों को कम दामों पर सस्ती और अच्छी दवाएं मिलें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की शुरूआत की है। यहां पर बीपी, शुगर, गठिया की दवा, एंटीबॉयोटिक दवा, मल्टी विटामिन से लेकर बच्चों के डाइपर तक काफी दाम और अच्छी गुणवत्ता पर मिलते हैं। एसटीएच में भी जन औषधि केंद्र खोला गया। दिन के समय केंद्र खोल दिया जाता है और शाम होते ही बंद कर दिया जाता है। शाम के बाद मरीज सस्ती दवाएं खरीदने के लिए परेशान हो जाते थे। इसलिए प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने केंद्र का संचालन 24 घंटे कराए जाने के लिए क्षेत्रीय प्रशासन को पत्र लिखा। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने केंद्र का संचालन 24 घंटे किए जाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी हुए करीब एक माह हो गया है इसके बाद भी केंद्र संचालक को कोई फर्क नहीं पड़ा और केंद्र का संचालन केवल दिन के समय ही किया जा रहा है। मंगलवार को केंद्र संचालक की ओर से जन औषधि दिवस भी मनाया गया लेकिन आदेश की परवाह नहीं की गई और शाम होते ही जन औषधि केंद्र पर ताला लगा दिया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कई बार नोटिस दे दिया गया है। आदेश का भी हवाला दिया गया है। एक बार पुन: केंद्र का संचालन 24 घंटे करने के लिए कहा जाएगा।

 

अनुबंध समाप्त किया जा सकता है

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जानकारी मिली कि केंद्र संचालक की मनमर्जी से कॉलेज प्रबंधन परेशान हो चुका है। इसलिए अनुबंध समाप्त होने के साथ उसको नहीं बढ़ाया जाएगा। जिससे दूसरे विकल्प पर काम किया जा सके।

संबंधित समाचार