Kanpur: होली आते ही मिलावटखोर सक्रिय, पापड़ और कचरी में मिली रंग की अधिकता, खाद्य सुरक्षा टीम ने किया सीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। होली नजदीक आते ही खाद्य सामग्रियों में मिलावट का खेल शुरू हो गया है। त्योहार के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी औचक छापेमारी तेज कर दी है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा सचल दल ने कोयलानगर स्थित स्वर्ण जयंती विहार कालोनी में छापा मारकर कचरी व पापड़ में रंग की अधिक्ता मिलने पर सीज किया है। नमूना जांच के लिए भेजा है। 

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह की ओर से गठित सचल दल ने मंगलवार को कोयलानगर स्थित अजय कचरी पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीपी सिंह ने यहां से 880 किग्रा रंगीन पापड़ पकड़ा। जिसमें रंग की अधिकता पाई गई। खाने योग्य न पाए जाने पर टीम ने 61600 रुपये कीमत का पापड़ सीज कर दिया। 

वहीं निर्माण स्थल से ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मौर्य ने 1500 किग्रा कचरी सीज की। इसमें भी रंग की अधिकता पाई गई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि पापड़ और कचरी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रंग अधिक होने के कारण माल सीज कर दिया गया है। त्योहार पर मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए छह टीमें शहर में छापेमारी कर रही हैं। स्वास्थ्य के लिए हानिकारण खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में कार से आए चोर, खोल ले गए गाड़ी के टायर, घटना सीसीटीवी में कैद, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार