रामपुर: दरोगा ने की थीं दो शादियां...अब घरेलू कलह परेशान होकर किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

स्वार, अमृत विचार। पारिवारिक कलह के चलते दरोगा ने कमरे के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दरोगा के परिजनों को जानकारी दी। शाम तक परिजन स्वार नहीं पहुंचे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने घटना स्थल का दौरा कर कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 
जिला फर्रुखाबाद एवं हाल मे जिला बरेली निवासी 50 वर्षीय नायब खान लगभग दो वर्ष से स्वार कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात थे। उनकी दो पत्नियां थीं। वह कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। इसलिए परिजन भी उन पर नजर रखे हुए थे। बुधवार को उनकी जिला औरैया निवासी पत्नी ने फोन पर बात की थी। इसके बाद दरोगा ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिया था। पत्नी लगातार फोन लगाती रही लेकिन फोन बंद होने पर पत्नी को अनहोनी की चिंता सताने लगी। जिस पर पत्नी ने कोतवाली पुलिस से मोबाइल पर बात की। जब पुलिस ने आवास के कमरे की खिड़की से जाकर देखा तो दरोगा का शव कमरे की छत से लटका मिला। जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। 

कोतवाल कुलदीप सिंह ने सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ अतुल कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने जानकारी मृतक दरोगा के परिजनों को दी। जिस पर परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। समाचार भेजे जाने तक परिजन नहीं आ सके हैं।

ये भी पढ़ें - रामपुर: प्राइवेट स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे दोस्तों से पैसे

संबंधित समाचार