बाराबंकी: महिला होमगार्ड ने आटोचालक को दिखाई थी हनक, कार्रवाई को लिखा गया पत्र  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। चेहरा ढके महिला कर्मी का दूरी तय करने के बाद भी ऑटोचालक को किराया न देने वाला वीडियो सही निकला। फर्क इतना है कि वह महिला पुलिसकर्मी नहीं बल्कि होमगार्ड है। वीडियो की पुष्टि होने के बाद उसके विभाग के मुखिया को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। 

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ने बैठकर दूरी तो तय कर ली, पर आटोचालक ने जब किराया मांगा तो वह पुलिस में होने का रौब दिखाने लगी। जोरदार बहस के बीच यह महिला खाकी की हनक दिखाते हुए बिना किराया दिए चली गई। इस बहस व हनक का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो देखकर लोग इस महिला के बारे में चर्चा करने लगे। 

वहीं, पुलिस महकमे ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पड़ताल कराई तो सच सामने आ गया। वीडियो सही साबित हुआ, बस महिला पुलिसकर्मी न होकर होमगार्ड निकली। उसकी पहचान भी की जा चुकी है, अब उस पर कार्रवाई की तलवार लटकने जा रही है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की तस्दीक की गई, दिख रही महिला होमगार्ड है, जिसके संबंध में जिला कमांडेंट होमगार्ड्स को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: हॉस्पिटल से 64 हजार की दवाएं जब्त, बिक्री पर रोक 

संबंधित समाचार