लखीमपुर खीरी : पौराणिक शिव मंदिर में कॉरिडोर सौंदर्यीकरण, कार्य होने तक अब दक्षिण द्वार से होगा प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण बाउंड्री वॉल के फाउंडेशन का कार्य शुरू

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से पुनः कराया जा रहा है। गुरुवार की शाम विधायक ने एसडीएम के साथ सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाने तक अब पौराणिक शिव मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु शिव मंदिर के दक्षिण द्वार से ही दर्शन, पूजन करने आ, जा सकेंगे। गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण की तरफ बाउंड्रीवॉल बनाए जाने को लेकर फाउंडेशन तैयार कर पिलर खड़े किए जा रहे हैं।

गुरुवार की शाम विधायक अमन गिरि ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता के साथ पौराणिक शिव मंदिर, गोकर्ण तीर्थ, ढहाई गई अंगद धर्मशाला के पास बनने वाले मुख्य प्रवेश द्वार सहित कॉरिडोर निर्माण की कार्य प्रगति का निरीक्षण कर यूपीपीसीएल की कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता विवेक बाजपेई को तेजी से गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।  विधायक ने कहा की रिटेनिंगवाल, बाउंड्रीवॉल बनाते समय पौराणिक शिव मंदिर के आसपास बने किसी भी मकान को कोई नुकसान न पहुंचे इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण निर्माण में स्टेशन रोड पर ढहाई गई अंगद धर्मशाला के पास बनने वाले मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर शिव मंदिर की उत्तर दिशा में रिटेनिंगवाल का कार्य प्रमुखता से कराया जाना है। श्रद्धालुओं की आवक, भीड़ भाड़ के चलते कार्य कराने में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसको लेकर श्रद्धालुओं को पौराणिक शिव मंदिर में कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के कार्य होने तक अब दक्षिण द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश, निकास गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण गेट से होगा। अब उन्हें वीआईपी सड़क से ही शिव मंदिर आने जाने की सुविधा मिलेगी। गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण ओर से बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर गुरुवार को पोकलैंड मशीन से खोदी गई नींव में फाउंडेशन का कार्य कराया गया और पिलर खड़े किए गए।

113

इस समय पौराणिक शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं, शिव भक्तों की दर्शन पूजन करने आने वालों की आवक बढ़ रही है। स्टेशन रोड से शिव मंदिर जाने वाली बनाई गई मुख्य सड़क पर आवागमन होने से कार्य बाधित होता है।  जब तक कॉरिडोर सौंदर्यीकरण का कार्य चलेगा तब तक श्रद्धालुओं को मिल डायवर्जन रोड से नीलकंठ मैदान को जाने वाली सड़क से होते हुए पौराणिक शिव मंदिर के दक्षिण बने प्रवेश द्वार से ही आवागमन की सुविधा दी जाएगी। - विनोद कुमार गुप्ता एसडीएम गोला।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सलाखों के पीछे रहकर की तैयारी पास की पीसीएस प्री की परीक्षा

संबंधित समाचार