बहराइच: कोतवाल नानपारा के खिलाफ पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लगाया होलिका दहन में विघ्न डालने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद आनंद कुमार गोंड के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर नानपारा कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सांसद का कहना है कि खतौनी में होलिका की जमीन दर्ज होने के बाद भी कोतवाल होली पर्व में विघ्न डाल रहे हैं। ऐसे में होली पर्व भी गांव के लोग नहीं मना पाएंगे। 

पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में पूर्व सांसद का कहना है कि कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम ककरी में कई वर्षों से होलिका दहन और होली का त्यौहार शांतिपूर्वक होता आ रहा है। होलिका की जमीन भी खसरा में अंकित है। इसके बाद भी नानपारा कोतवाल द्वारा शांतिभंग की आशंका जताकर होलिका दहन निर्धारित स्थल पर नहीं मनाने की धमकी दी जा रही है। गाटा संख्या 410 की जमीन होलिका दहन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। 

इतना ही नहीं गांव बहुसंख्यक समाज के 14 लोगों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाई भी कर दी गई है। इसको लेकर अपने ही सरकार में बहुसंख्यक समाज के लोग डरे हुए हैं। पूर्व सांसद का कहना है कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी की गई है। ऐसे में जनता हित में त्यौहार को देखते हुए नानपारा कोतवाल पर कार्रवाई करें। साथ ही राजस्व अभिलेख में दर्ज होलिका दहन पर होली और होलिका दहन करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-नाविक पिंटू महरा की कमाई पर UP में मची रार, विपक्ष ने की जांच की मांग, अखिलेश ने कहा- महिमामंडन से पहले 'पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें

संबंधित समाचार