Hathras: हाथरस में पॉलिथीन फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
.jpg)
हाथरस। हाथरस के सादाबाद कस्बे में बृहस्पतिवार देर रात पॉलिथीन फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सादाबाद दमकल कार्यालय के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया, ‘‘चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास स्थित फैक्ट्री में रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया, वहां एक व्यक्ति मृत पाया गया और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने से मीरपुर के धर्मेंद्र चौधरी (38) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) झुलस गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और स्थानीय कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तथा घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण दोनों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।