मुरादाबाद : मैच के दौरान मोहम्मद शमी के साफ्ट ड्रिंक्स पीने पर ट्रोल पर बचाव में आए कोच बदरुद्दीन, कहा-देश के लिए छोड़ा है रोजा
मुरादाबाद,अमृत विचार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मैदान में सॉफ्ट ड्रिंक पीने के फोटो सामने आने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहबुद्दीन रजवी ने कहा की रमजान के महीने में शमी ने जानबूझ कर रोजा नहीं रखा जो गुनाह हैं। शरीयत के हिसाब वह गुनहगार हैं। इसके बाद मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन उनके बचाव में आ गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने वालों को इस्लाम की जानकारी नहीं हैं शमी देश के लिए खेल रहे हैं इस बात पर इनको गर्व होना चाहिए।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे। इस बीच मैदान में शरीर में एनर्जी बरकरार रखने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक पी थी। एनर्जी ड्रिंक पीने का फोटो सोशल मीडिया पर इस्लाम से जुड़े लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो को ट्रोल करते हुए लिखा की रमजान के महीने में शमी ने जानबूझ कर रोजा नहीं रखा यह जो गुनाह हैं। इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहबुद्दीन रजवी ने कहा की रमजान के महीने में शमी ने जानबूझ कर रोजा नहीं रखा जो गुनाह हैं शरीयत के हिसाब वह गुनहगार हैं।
वहीं उनके बचाव में आए क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शमी ने देश के लिए रोजा छोड़ा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जा रहा है जो यह बोल रहे हैं उन्हें इस्लाम धर्म की समझ ही नहीं है। शमी कोई लोकल मैच नहीं देश के लिए खेल रहे हैं। इस वक्त देश को उसकी जरूरत है और धर्म में कहा गया है कि देश सर्वोपरि है। अगर आप अभी रोजा नहीं रख रहे हैं तो इस्लाम में कहा गया है कि जो रोजे छूट गए उन्हें ईद के बाद रखा जा सकता है। उन्होंने शमी के ट्रोलर्स को कहा कि मुझे तो उनकी सोच पर शर्म आ रही है। जो बच्चा देश के लिए खेल रहा है उसके लिए ऐसी बातें निंदनीय है। ट्रोल करने वालों को उसकी मेहनत को सलाम करते हुए सपोर्ट करना चाहिए की वह मुस्लिम समाज का नाम इतना ऊंचा कर रहा हैं। कोच ने कहा कि फाइनल मैच में भारत का पड़ला भारी है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर, सिटी मजिस्ट्रेट रख रहीं व्यवस्था पर नजर, बोलीं- न बिगड़े माहौल
