लखीमपुर खीरी: पुलिस ने राजस्थान के 4 गौ तस्कर किए गिरफ्तार, हमला करने वाले आरोपी भी पकड़े
धौरहरा, अमृत विचार। ईसानगर क्षेत्र में राजस्थान के चरवाहे बन कुछ तस्कर गायों का इकट्ठा करके ट्रकों में लादकर ले जा रहे थे। पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम पर हमला भी किया था। मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन और शुक्रवार को चार राजस्थान के गौ तस्करों को गिरफ्तार कर चालान भेजा है।
कुछ दिनों से राजस्थान से आए तस्कर गोवंशीय पशुओं की तस्करी में जुटे थे। जब भी ग्रामीण इन्हें रोक कर पुलिस को सूचना देते तो यह लोग अपने आप को राजस्थान के चरवाहे बताते थे। इनका काम असल में गौ तस्करी करना था। बुधवार को इन राजस्थानी तस्करों का एक गैंग ईसानगर थाना क्षेत्र के ओझावा बरारी में 34 गायों को कंटेनर में लाद रहा था।
सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार सचान सहित टीम पर तस्करों ने हमला कर सरकारी वाहन तोड़ दिया और फरार हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने गुरुवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इन तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के बूंदी जनपद के गांव माता जी का झोपड़ा थाना दलबाना, निवासी विक्रमपुत्र रोड़ू, राजू पुत्र नाथू व गोमा पुत्र सूजी निवासी नाई का तालाब थाना डाबी, राजू पुत्र विहारी निवासी दलबाना बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
इन तस्करों ने बताया कि उनका गैंग जिसमें महिलाएं भी हैं। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया अब तक सात राजस्थान के तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। कभी अन्य की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : चौका नदी किनारे शौच करने गया युवक लापता, तलाश जारी
