बदायूं: गंदगी और मच्छरों से परेशान कस्बे के लोग, संक्रामक बीमारियों का खतरा
उझानी, अमृत विचार। नगर में सफाई नहीं होने से नाली नाले बंद हैं। कूड़ा कचरा नालियों में सड़ रहा है। गंदगी से दुर्गंध के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। साथ ही मच्छर फैलने से संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते पालिका प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है।
कस्बे में गंदगी चारों ओर बिखरी पड़ी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। गंदगी के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव विगत काफी समय से सत्याग्रह कर रहे हैं।
नगर के मोहल्ला अहिरीटोला के लोगों ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही से कई महीनों से वार्ड में साफ-सफाई नहीं की गई है जिससे मच्छर बढ़ रहे हैं। मोहल्ले की नालियां गंदगी से भरी हैं। जगह-जगह कूड़ा कचरा जमा है। सड़कों पर गंदगी से दुर्गन्ध आ रही है। वार्ड मेंबर से कहने पर सफाई की जाती है।
मच्छर नाशक दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। मोहल्ले के लोगों ने पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। सफाई का ठेका जिसे दिया गया है उसके कर्मचारी मोहल्ले में सफाई करने नहीं पहुंचते हैं।
जिससे लोगों को अपने घरों के सामने खुद नाली व सड़क साफ करनी पड़ती है। कस्वाइयों का कहना है कि यदि सफाई अभियान नहीं चलाया गया तो गर्मी के दिनों में बड़े पैमाने पर मच्छरों का प्रकोप देखने को मिलेगा जिससे संक्रामक रोग फैल सकते हैं।
मोहल्ले में कभी सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। सड़कों पर निकलना मुश्किल है। सफाई नहीं होने से गंदगी बनी रहती है। महिलाएं बच्चे घरों से निकलने में परेशान होते हैं- नीरू माहेश्वरी
नगर पालिका को मोहल्ले में सफाई कराने को कई बार पत्र दिए जा चुके हैं। फिर भी सफाई अभियान नहीं चलाया है। गंदगी को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किए मगर पालिका प्रशासन ने सफाई नहीं कराई- विकास माहेश्वरी
कस्बे में गंदगी काफी समय से व्याप्त है। कस्बा के लोगों ने पालिका से सफाई कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं। नालों की गंदगी से उठ रही बदबू के चलते बीमारियां फैलने का खतरा है- चमन शर्मा
कस्बे की गंदगी को लेकर कांग्रेस नेता अजीत यादव कई दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं। अधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं। यदि कस्बे में संक्रामक बीमारियां फैलती हैं तो पालिका प्रशासन जिम्मेदार होगा-जितेंद्र सिंह सोलंकी
ये भी पढ़ें- बदायूं : लूट करने के आरोप में दो दोषियों को सात साल की सजा और जुर्माना
