लखीमपुर खीरी: शादी की तैयारी के बीच शोहदे ने युवती का तुड़वाया रिश्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगाही, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के एक युवक की करतूत ने युवती का रिश्ता टूट गया। उसने युवती की होने वाली ससुराल में फोन कर चरित्र को लेकर आक्षेप लगाए। इससे ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। उसकी आज बारात आने वाली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
थाना सिंगाही क्षेत्र के एक गांव की एक युवती के पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां व परिवार के अन्य लोगों ने उसकी शादी थाना निघासन के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। सात मार्च यानी आज तिलक होना था और आज ही शाम को बरात आनी थी। इसको लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी थीं। गांव के ही दिलावर ने युवती का रिश्ता तुड़वा दिया।
परिवार वालों ने बताया कि दिलावर युवती की 16 वर्षीय छोटी बहन पर गलत नीयत रखता था। उससे दुष्कर्म भी कर चुका है। उस पर बातचीत करने का दबाव बना रहा था। छोटी बहन ने मना कर दिया तो आरोपी भड़क गया। उसने किशोरी के होने वाले पति को फारेन कर युवती को अपनी प्रेमिका बताया। कहा कि उसका युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। तुम यदि शादी करोगे तो अश्लील फोटो वायरल कर देंगे और तुमको जान से मार देंगे।
यह सुनकर लड़के पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने युवती के घर फोन कर पूरी बात बताई और शादी करने से इंकार कर दिया। ससुराल से आई एक कॉल से शादी के घर में सन्नाटा पसर गया। लड़की पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी दिलावर को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
इधर ग्राम प्रधान कई ग्रामीणों के साथ युवती की होने वाली ससुराल पहुंचे और समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन देर शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। उस पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पुलिस ने राजस्थान के 4 गौ तस्कर किए गिरफ्तार, हमला करने वाले आरोपी भी पकड़े
