लखीमपुर खीरी: रमजाम में फलों के दामों में उछाल, कीमतें 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः रमजान शुरू होते ही फलों की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते खजूर, सेब, केला, अमरूद, आदि की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक उछाल आ गया है।

नगर के अशोक चौराहे, नानक पुलिस चौकी के निकट फलों का व्यवसाय कर रहे रमेश कश्यप, फिरासत, अफगानी, लालू आदि ने बताया कि रमजान के साथ-साथ मौसम भी बदल रहा है। फलों की मांग बढ़ी है तो दाम भी बढ़ गए हैं। फल मंडी से उन्हें धिक दामों पर फल मिल रहे हैं।

मजबूरन किराया और अपनी दिहाड़ी जोड़कर कीमत ले रहे हैं। केडिया फॉर्म निवासी इफ्तार खान, आसिफ, मुबीन अहमद आदि ने बताया कि इफ्तार और सहरी के लिए जरूरी फल, सब्जियां खरीदनी ही पड़ेगी अब फल महंगे हो या सस्ते। इफ्तार में फलों के साथ सूखे मेंवे बादाम, अखरोट, काजू, छुहारा भी रोजेदारों की पसंद हैं। इनके भी दाम बढ़े हैं।

फलों के रेट

पहले और अब के दाम
केला- 40- 60 रुपए दर्जन
अनार- 100- 120 रुपए किलो
खजूर- 300 से 600- 400 से 800 रुपए किलो
पपीता- 40-50 रुपए किलो
संतरा- 60 -80 रुपए किलो
अंगूर- 60- 80 रुपए किलो
काला अंगूर- 100- 120 रुपए किलो
कीनू- 40- 60 रुपए किलो
अमरूद- 50- 80 रुपए किलो
कीवी- 25 से 30- 30 से 40 रुपए प्रति पीस

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शादी की तैयारी के बीच शोहदे ने युवती का तुड़वाया रिश्ता, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार