मुरादाबाद : राज्यमंत्री असीम अरुण बोले- सरकार ने आतंकवादियों का हिसाब कर दिया, यह गुंडे किस खेत की मूली हैं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

असीम अरुण ने कहा- सरकार पीड़ित परिवार के साथ, पीड़िता व उसके भाई को हर महीने 2500-2500 रुपये देगी सरकार 

भगतपुर थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति की बेटी के साथ हुई घटना के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवादियों का हिसाब बराबर कर दिया। गुंडे और अपराधी किस खेत की मूली हैं। बेटियों व महिलाओं के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरकार छोड़ेगी नहीं। सरकार ऐसे परिवारों के साथ खड़ी है। 

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण शनिवार को मुराबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में अनुसूचित वर्ग की बेटी के साथ पिछले दिनों हुई सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय और बेहद दुखद है। लेकिन सरकार ऐसे अपराधियों को कतई  नहीं छोड़ेगी। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार ने आतंकवादियों का हिसाब कर दिया तो बड़े अपराधी और गुंडे किस खेत की मूली हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित बच्ची और उसके भाई को हर महीने 2500-2500 रुपए प्रदान करेगी।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि परिवार को मजबूत बनाने के लिए विभाग की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। जिसके लिए वह पात्र हैं। बच्ची के माता-पिता नहीं है, ऐसी स्थिति में बच्ची और उसके भाई को बाल सेवा योजना के अंतर्गत 2500-2500 रुपये प्रति माह सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि पीड़िता को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में रखने का प्रस्ताव परिवार को दिया गया है। 

बता दें कि भगतपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी को सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने अगवा कर बंधक बनाकर दो माह तक गैंग रेप किया था। पीड़ित बच्ची किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकल कर अपने घर पहुंची थी। उसने अपने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप, मारपीट, धमकी देने और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सलमान, राशिद और आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं : Moradabad : दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे मंत्री असीम अरुण, दलित किशोरी के हाथ पर लिखा 'ओम' तेजाब से जलाने और जबरन मांस खिलाने का भी आरोप

संबंधित समाचार