हरदोई: कटा हुआ सिर देख कर दहशत, पुराने शव का हिस्सा बता रही पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। तालाब के किनारे कटा हुआ शव देख कर लोगों की चीख निकल पड़ी। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्ज़े में लिया। उनका कहना है कि बरामद हुआ सिर किसी पुराने शव का हिस्सा हो सकता है, उसे कोई आवारा कुत्ता खींच कर लाया होगा। फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए गुमशुदा लोगों और पाए गए शवों के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।  

बताया गया है कि हरपालपुर कोतवाली के पीछे तालाब है, शनिवार को उसी तालाब के किनारे कटा हुआ सिर पड़ा देखा गया। उसे देखते ही लोगों की चीख निकल पड़ी, बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े तक सहम गए। वहां पहुंची पुलिस ने चौकीदार की मदद से सिर को अपने कब्जे में लिया।

इस बारे में पुलिस का कहना है कि बरामद हुआ सिर किसी पुराने शव का हिस्सा रहा होगा। हालांकि फिर भी सच्चाई को जानने के लिए गुमशुदा लोगों और बरामद हुए शवों के बारे में पड़ताल की जा रही है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों के अंदर घर कर चुकी दहशत को खत्म करने के लिए पुलिस की गश्त और तेज़ कर दी गई है। वहीं इसे लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- हरदोई: ड्यूटी जा रहे होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत, सवायजपुर कोतवाली में था तैनात

संबंधित समाचार