कासगंज: बाइक रोककर खाद विक्रेता को लूटा, डंडों से पीटकर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पटियाली, अमृत विचार: पटियाली कस्बे के नरदोली रोड पर खाद एवं बीज विक्रेता रोज की भांति दुकान बंद कर अपने गांव खलौरा बाइक से जा रहा था। इसी बीच घात लगाकर बैठे लुटेरों ने व्यापारी को डंडा मारकर नीचे गिरा दिया और लूटपाट कर ली।

घटनाक्रम के अनुसार, थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम खलौरा निवासी 50 वर्षीय हेमंत मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा पटियाली कस्बे के बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर बीते शनिवार शाम करीब 6 बजे वापस गांव जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे लुटेरों ने बूढ़ी गंगा की तलहटी में उनकी बाइक रोककर डंडों व सरिया से पीटकर व्यापारी को गिरा दिया। व्यापारी को गंभीर चोटें आईं।

सूचना पर पहुंची थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने घायल व्यापारी को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी भेजा। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष पटियाली सारांश वार्ष्णेय ने रोष जताते हुए व्यापारी के साथ हुई घटना का खुलासा करने की पुलिस अधिकारियों से मांग की है।

क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यापारी के भाई दिनेश कुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि हेमंत मिश्रा से खाद बिक्री के एक लाख पैंसठ हजार रुपये व मोबाइल फोन अज्ञात दो लुटेरे लूट ले गए। घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: नगला गुलरिया में दस दिन से अंधेरा, किसान सिंचाई को परेशान

संबंधित समाचार