Bareilly: होटलों व बरातघरों पर नकेल कसने की तैयारी ! कचरा फैलाया तो लगेगा जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी को कचरामुक्त बनाने के अभियान के तहत अफसरों ने होटलों और बरातघरों को जीरो वेस्ट बनाने के लिए सख्त निगरानी करने का फैसला लिया है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो होटल और बरातघरों को चलाने वालों को पहले जागरूक करेगी और फिर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी डालेगी।

नगर निगम के अफसरों के मुताबिक बरातघरों से हर शादी के बाद औसतन दो हजार किलो कचरा निकलता है। इसी तरह होटल, हाउसिंग सोसाइटियों और सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों में भी काफी कचरा निकलता है जो उचित तरह से निस्तारित न होने पर स्वच्छता को काफी प्रभावित करता है। अभियान के तहत इन सभी को जीरो वेस्ट करने का काम किया जाएगा। इसके लिए लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है जो इन सभी नियमों के प्रति जागरूक करेगी।अभियान का लक्ष्य होगा कि रोजमर्रा के काम या विशेष कार्यक्रमों में कोई ऐसा सामान इस्तेमाल न किया जाए जिससे कचरे का ढेर न लगे। गीला और सूखा कचरा अलग कर उसका इस्तेमाल कंपोस्ट बनाने में किया जाए। होटल और बरातघर बुकिंग कराने वालों को भी नियमों के बारे में बताएं।

शादी समारोहों में न करें प्लास्टिक का इस्तेमाल
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि शहर को सभी के सहयोग से ही स्वच्छ बनाया जा सकता है। जरूरी है कि किसी भी समारोह में डिस्पोजेबल सामान का इस्तेमाल न किया जाए। व्यर्थ सजावट भी न की जाए क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर कचरा होता है जो बाद में नालों में फेंक दिया जाता है। लोगों को दिए जाने वाले निमंत्रण कार्ड भी बदले जाने चाहिए क्योंकि अब ई-कार्ड का समय है। प्लास्टिक के गिलास का प्रयोग करने के बचने के साथ बचे भोजन का उचित निस्तारण करना चाहिए क्योंकि इससे भी कचरा पैदा होता है।

ये भी पढ़ें-Bareilly: होली पर बाजार में नकली नोट खपाने से पहले दो तस्कर चढ़े पुलिस के हाथ

संबंधित समाचार