Bareilly: होली पर बाजार में नकली नोट खपाने से पहले दो तस्कर चढ़े पुलिस के हाथ
बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने टिटौली-सोरहा रोड से नकली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51,400 रुपये के 100-100 के 514 नकली नोट बरामद किए हैं। दोनों की होली के त्योहार के दौरान नकली नोटों को बाजार में खपाने की योजना थी। पुलिस नोट सप्लाई करने वाली की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मूलरूप से शाही के गांव खरसेनी और हाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी के गांव टिटौली के मोहम्मद यासीन और थाना भोजीपुरा के कस्बा धौराटांडा के अनमोल गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे भोजीपुरा के कीटिया जगन्नाथपुर निवासी पूर्व प्रधान के बेटे डंपी से नकली नोट खरीदते थे। डंपी 30 हजार रुपये असली नोट के बदले में एक लाख रुपये के नकली नोट उपलब्ध कराता था।
पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। आरोपी नकली नोटों को बाजार में छोटे दुकानदारों, ठेले-खोमचे वालों और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की फिराक में थे, क्योंकि इस तरह के लोग जल्दी नकली और असली नोटों की पहचान नहीं कर पाते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और नकली नोटों को सील कर दिया है। पुलिस डंपी की तलाश कर रही है। एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने बताया कि नकली नोटों के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें-Bareilly: होलिका दहन स्थलों को तीन श्रेणियों में बांटकर तैनात की फोर्स
