भारत की जीत पर मुरादाबाद में होली से पहले मनी दिवाली, क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न...एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को चैंपियंस ट्राफी में भारत की जीत पर महानगरवासियों ने होली से पहले दिवाली मनाई गई। क्रिकेट प्रेमियों ने जगह-जगह आतिशबाजी कर जश्न मनाया तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे को भारत की जीत की बधाई दी।

1

भारत ने यह टूर्नामेंट तीसरी बार जीतकर इतिहास रचा है। भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पूरे महानगर के अलग-अलग इलाकों में जश्न शुरू हो गया। पॉश कॉलोनियों से लेकर सोसायटियों और गली-मोहल्लों में भी फैंस ने अपने-अपने अंदाज में जमकर जश्न मनाया। लगभग 30 मिनट तक आतिशबाजी का सिलसिला चलता रहा। जिससे दिवाली जैसा नजारा हो गया। रविवार की रात जैसे ही इंडिया की टीम ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल न्यूजीलैंड को हराया तो जीत का जश्न पॉश कालोनी में शुमार रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, मानसरोवर, टीडीआई सिटी, परंपरा, लाजपतनगर, बुद्धि विहार समेत अन्य कालोनियों में नजर आया। वहीं शहर की जामा मस्जिद, पीतल बस्ती व करूला में भी लोगों ने इंडिया की जीत का जश्न मनाया। 

जैन मंदिर तिराहा के पास तो महिलाएं और पुरुष तिरंगा लेकर सड़क पर जश्न मनाते नजर आए। उनके चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी। दिल्ली रोड व कांठ रोड पर कुछ युवा बाइक के साथ जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए। क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक खुशी इजहार किया। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की दुआओं और समर्थन का भी प्रतीक है।

इंडिया की जीत के लिए किया हवन
श्री शिव दुर्गा संकट मोचन मंदिर दीनदयाल नगर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने आहुतियां डालकर जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान चक दे इंडिया और भारत माता की जय के जयकारे गूंजते रहे। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर के फोटो लिए हुए थे। हवन में शामिल मीना सिंह का कहना था कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट टीम निश्चित ही फाइनल जीतेगी। मौके पर शोभित गुप्ता, राजीव गुप्ता, सुशील दुबे, सोनिया, मीनाक्षी गुप्ता, मोनिका, सीमा गुलाटी समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए।

रोजेदारों ने जीत के लिए की दुआ
रविवार को इंडिया व न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से पहले महानगर के अलग-अलग इलाकों में रोजेदारों ने इंडिया की जीत के लिए सामूहिक रूम से दुआ। महानगर के मानपुर में रोजेदारों ने दोपहर के समय मुस्लिम क्रिकेट प्रेमियों के रोजे के दौरान भारत की टीम के लिए जीत की दुआ। वहीं दूसरी ओर करूला में सर सैय्यद एसोएिशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी इंडिया की जीत के लिए सामूहिक दुआ कराई गई। इस मौके पर सैय्यद एसोसिएशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद दानिश खान, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद अदन, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद असलम समेत अन्य क्रिकेट प्रेमी शामिल रहे।

ये भी पढे़ं : IND vs NZ CT 2025 Final: रोहित के रणबांकुरों ने एक और किला किया फतेह, न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती

संबंधित समाचार