अयोध्या: कनक और सरयू इंटरनेशनल के बच्चों ने खेली फूलों की होली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं अयोध्या बाईपास पर स्थित सरयू इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को बच्चों ने फूलों से होली खेली। कनक की डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी, हेड मिस्ट्रेस  प्रीति सिंह तो दूसरी तरफ सरयू के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी और प्रिंसिपल सोनल शुक्ला ने बच्चों को मंगल कामनाएं दीं। खुशहाली पूर्ण होली में आनंदित कनक एवं सरयू के बच्चों ने म्यूजिक टीचर अनुष्का के निर्देशन में रमणीक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

डॉ. मधु त्रिपाठी ने कनक किड्स के बच्चों एवं अध्यापिकाओं को होली की शुभकामनाएं के साथ संदेश दिया कि यह त्यौहार आविर्भाव, अनुष्ठान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। डॉ संजय तिवारी कहा यह त्यौहार कुरीतियों व बुराइयों का दहन कर आपसी सौहार्द को कायम रखने का संदेश देता है। दोनों स्कूलों में रंग-बिरंगे गुलाल से अलंकृत प्रांगण मे उत्साहवर्धक छवि बनी रही। 

कनक की शिक्षिकाएं आकांक्षा पांडे, फरजाना फातिमा, अनामिका राव शालू सिंह, प्रिया सिंह, सोनिका सोलंकी, श्रेया जैन अंजली मिश्रा, शिल्पी जायसवाल, साक्षी यादव, प्रियंका लखमणि, प्रियंका राजभर, श्रद्धा सिंह, राधिका पाठक, अलका पांडे, वंशिका शुक्ला, अजीता पांडे, असफिया फातिमा और सरयू में वाइस प्रिंसिपल प्रगति श्रीवास्तव, काउंसलर एएन. तिवारी, अनीता सिंह, रवीश श्रीवास्तव, चंदन सिंह, अर्पित मिश्रा, सुमित सक्सेना, बी.पी. पाठक, डिंपल सिंह, आरती यादव, दीपक शर्मा समस्त कनक एवं सरयू परिवार ने रंगीन  फूलों की होली खेली।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा

संबंधित समाचार