पीलीभीत: 25 लाख ठगने के बाद डंकी रुट से भेजा विदेश, नौकरी नहीं युवक को मिली एक साल की जेल...अब लिखाई एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। विदेश भेजने और वहां पर अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। पीड़ित से ठगों ने 25 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद डंकी रुट से अमेरिका भेज दिया गया। वहां पर उसे एक साल तक जेल में रहना पड़ा और बमुश्किल वापसी हुई। अमरिया पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवा क्योलारा के निवासी धर्मवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नौकरी के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। वर्ष 2017 में कुलविंदर सिंह और बलविंदर सिंह से संपर्क किया। आरोपियों ने कहा कि वह अमेरिका का वीजा दिलाएंगे और वहां पर अच्छी नौकरी लगवा देंगे। इसके एवज में 25 लाख रुपये का खर्च बताया। वर्ष 2017 में ही बीस लाख रुपये और पासपोर्ट दे दिया। कुछ दिन बाद बलविंदर ने कहा कि नौकरी अमेरिका में लग गई है। अमेरिका पहुंचते ही उसका रिश्तेदार ज्वाइनिंग से जुड़े कागजात दे देगा। फिर वह चंडीगढ़ से दुबई और वहां से रसिया फ्लाइट से गए। वहां से इटली और उसके बाद ब्राजील भेज दिया। वहां से मैक्सिको तक फ्लाइट से गए। वां पर एक घर में बंद कर दिया गया। करीब दस दिन तक बंद रखा और कहा कि घर से तीन लाख रुपये और मंगवाओ वरना जान से मार देंगे। डर की वजह से पिता को फोन कर जानकारी दी। पिता ने बलविंदर से बात की तो उसने भी परिवार को डरा दिया। इसके बाद पिता बलकार सिंह ने तीन लाख रुपये बलविंदर को दे दिए। तब मैक्सिको के बाद बस से भेजा गया। एक गावं में चार दिन रोका और दो लाख की मांग रख दी। वह भी पिता ने बलविंदर को दे दिए। बस व पैदल रास्ते मैसिको से मैक्सीकली में पहुंचाकर रोक दिया। बॉर्डर पार करने के बाद पीड़ित को पकड़कर जेल में डाल दिया गया। एक साल बाद आपाती प्रमाण पत्र देकर वापस भारत भेज दिया गया था। यहां आकर पैसे मांगे तो पहले टालमटोल की गई और फिर जान से मारने की धमकी दी गई। अमरिया पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खालिस्तानी आतंकियों के मददगार सन्नी उर्फ जसपाल की जमानत याचिका खारिज, सत्र न्यायाधीश ने पारित किए आदेश

संबंधित समाचार