Bareilly: स्कूल का फरमान...रंग खेला तो परीक्षा में बैठना मना! हिंदू संगठनों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर शहीद गेट के पास स्थित एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने व्हाट्सएप ग्रुप में बच्चों को होली न खेलने का आदेश जारी कर दिया। अभिभावकों को भी चेतावनी दी कि बच्चों को रंग न खेलने दें और पैसे न दें। रंग खेलने पर बच्चे को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

व्हाट्सएप पर भेजा गए मेसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में विरोध जताया तो मामला इज्जतनगर थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों को बुलाया गया। यहां पर प्रधानाचार्य ने व्हाट्सएप ग्रुप पर माफी मांग ली और इसके बाद समझौता हो गया। इसके बाद लोग शांत हुए। इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला में प्रधानाचार्य ने मांफी मांग ली थी। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। हिंदू संगठनों के लोग अब कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - Bareilly: शहाबुद्दीन बोले...भाजपा विधायक केतकी सिंह के दिमाग में मुसलमानों के लिए भरी नफरत 

संबंधित समाचार