शराब माफिया ने मारी युवक को गोली, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार: कोतवाली इलाके की खेड़ा बस्ती में शराब माफिया द्वारा युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप था कि युवक ने खुलेआम कच्ची शराब बेचने का विरोध किया था। जिसके बाद माफिया ने गोली मारकर युवक को घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड-19 खेड़ा बस्ती उत्तरी निवासी शांति देवी ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी रेशमबाड़ी वार्ड-13 का निवासी है और अवैध कच्ची शराब बेचने का धंधा करता है। आरोप था कि जब उसके बेटे सोनू ने शराब बेचने का विरोध किया तो शराब माफिया रंजिश रखने लगा। आरोप था कि 10 मार्च की रात्रि आठ बजे गुरचरन अपने साथी मनीष उर्फ मोनू निवासी उतरी खेड़ा के साथ शराब बेच रहा था कि एक बार फिर बेटे ने दारू बेचने का विरोध किया।
इसके बाद आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तमंचे से गोली चला दी। गोली बेटे के दाहिने कंधे पर लगी और वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी गुरचरन आपराधिक प्रवृति का शराब माफिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
