अयोध्या: नाबालिग चलाता मिला ई-रिक्शा तो होगी कड़ी कार्रवाई
अयोध्या, अमृत विचार। मंडलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को हुई मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि नाबालिग ई-रिक्शा चलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उक्त ई-रिक्शा को सीज कर उसका पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ब्लैक स्पॉट की समीक्षा में अयोध्या मंडल के सभी जनपदों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे सुधारात्मक कार्यों की प्रगति आख्या स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा में स्कूलों में बिना फिटनेस अथवा मानक के विरुद्ध चल रहे स्कूल बसों को बंद करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही रामपथ पर अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के लिए कहा गया। मंडलायुक्त ने स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन, सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ पत्र एवं जागरूकता से संबंधित अन्य आयोजनों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। आईजी द्वारा दो पहिया चालकों के हेलमेट चेकिंग के दौरान हेलमेट के शीशे में काली फिल्म लगे होने पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
बैठक में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह, प्रवर्तन विश्वजीत सिंह, एडी हेल्थ एपी भार्गव, शिक्षा विभाग से जॉइंट डायरेक्टर एजुकेशन योगेंद्र कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश वर्मा, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल रंजन, एनएचएआई के प्रबंधक पुनीत वर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सजन अग्रवाल, आईईए के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News : वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने रामपथ पर बिखेरा कूड़ा
