महिला के बैग से दिन दहाड़े 56 हजार रूपये और मोबाइल उड़ाया

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

रामनगर, अमृत विचार: बीच बाजार दिन दहाड़े एक महिला के बैग से 56 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन पार हो जाने से हड़कंप मच गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आ रही हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम चोरपानी निवासी 67 वर्षीय पार्वती देवी मंगलवार को कोसी रोड स्थित स्टेट बैंक से 55 हजार रुपये निकालने के बाद बाजार खरीदारी करने गयी थी। उनके पास पहले से 1,000 रुपये थे, बैंक से बाहर निकलने के बाद वह पतंजलि स्टोर पहुंचीं जहां दो अज्ञात महिलाएं उन्हें संदिग्ध तरीके से घूरती नजर आईं। इसके बाद पार्वती देवी सर्राफा चौक पर अपनी एक परिचित महिला से मिलीं और फिर सब्जी खरीदने लगीं। जब उन्होंने सब्जी विक्रेता को पैसे देने के लिए अपना बैग खोला, तो बैग से 56 हजार रुपये, मोबाइल फोन और अन्य सामान गायब था। यह देखते ही पार्वती देवी के होश उड़ गए।

उन्होंने तुरंत बैंक पहुंचकर अधिकारियों को सूचना दी, इसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने तुरंत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं। पीड़िता का कहना है कि यही महिलाएं उन्हें बैंक में भी दिखाई दी थीं और शायद उनका पीछा कर रही थीं, फिलहाल पुलिस संदिग्ध महिलाओं की पहचान करने में जुटी हुई है। बता दें कि दिनों होली की वजह से बाजार में खासी भीड़ रहती है। ऐसे में संदिग्ध लोग मौके का फायदा उठाने को सक्रिय रहते हैं। व्यापारी वर्ग ने पुलिस से बाजार में सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती किए जाने की मांग की है। वहीं एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

संबंधित समाचार