बहराइच: पहले धुंआ निकला फिर इंजन में लगी आग, बस में हादसे से यात्रियों में मची भगदड़  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच से चारबाग जा रही रोडवेज बस में मंगलवार को इंजन के गर्म होने से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद चिंगारी के साथ इंजन में आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस रोककर इंजन में लगी आग को बुझाया गया।  

बहराइच से चारबाग जा रही बहराइच डिपो की बस (यूपी 78 एटी 9352) के इंजन में अचानक आग और धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार शाम करीब पांच बजे, बस जरवल रोड के रिठौढ़ा क्षेत्र पहुंची, तभी उसके इंजन से अचानक धुआं उठने लगा।

बस चालक बृजेश मिश्रा द्वितीय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बस को मार्ग के किनारे रोक दिया। वहीं, कंडक्टर रवि प्रताप के सहयोग से इंजन को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान बस में तेजी से धुआं भरने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे घबराकर बस से उतरने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही रोड पर मौजूद टीआई श्याम सुंदर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बस में कुल 30 यात्री सवार थे और केवल इंजन में तेज धुआं उठा था, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित रूप से दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

इस घटना ने जर्जर हो चुकी बसों की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। यात्रियों का कहना है कि लंबी दूरी की बसें ठीक-ठाक होनी चाहिए, जिससे कोई परेशानी न हो। जर्जर बसों को लोकल में चलानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- बहराइच: महराजगंज हिंसा के पांच उपद्रवियों पर लगा NSA

संबंधित समाचार