रामपुर : घरेलू विवाद में दंपती दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदा, तीन की मौके पर मौत...एक घायल
रामपुर,अमृत विचार। घरेलू कलह के चलते दंपती अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गया। हादसे में दंपती और बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पनवड़िया फाटक पर तैनात की मैन ने बालक को बचा लिया, लेकिन दोनों पटरी पर गिरने के कारण घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पनवड़िया की नई बस्ती निवासी सतपाल (38 वर्ष) दिल्ली में टेलर था। वह होली की छुट्टी में घर आया हुआ था। गुरुवार दोपहर पत्नी रिंकी (32 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों ट्रेन के आगे आकर मरने की बात कहकर घर से निकल गए। महिला रिंकी के साथ उसकी 6 वर्षीय बेटी प्रिंयाशी और 9 वर्षीय बेटा निर्भय भी आ गया। उसके बाद चारों पनवड़िया रेलवे ट्रैक पर आ गए। इस बीच सामने से आ रही होली स्पेशल ट्रेन को देखकर सभी पटरियों पर खड़े हो गए। पनवड़िया फाटक पर तैनात की मैन एक साथ चार लोगों को ट्रैक पर खड़ा देखकर उनको बचाने के लिए भागा, लेकिन सतपाल ने की मैन मक्खन लाल का कॉलर पकड़ लिया। की मैन ने किसी तरह अपने को छुड़ाकर निर्भय को बचा लिया, लेकिन ट्रेन की चपेट में दंपती और प्रियांशी आ गई। हादसे में बालिका कुछ दूरी पर जाकर गिरी, जबकि दंपती ट्रेन में फंसकर दूर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद कई लोग मौके पर आ गए। इसके बाद निर्भय और की मैन को निजी अस्पताल भेजा गया।
सूचना के बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार, आरपीएफ इंचार्ज शिखा मलिक और जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार की टीम मौके पर पहुंच गई। सिविल लाइन पुलिस ने शवों के टुकड़े एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में दंपती अपने दो बच्चों सहित आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आ गया था। वहां पर तैनात रेलवे कर्मी ने एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन तीनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सिविल लाइन इंस्पेक्टर का कहना है कि जान गंवाने के कारणों की जानकारी ली जा रही है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : मिलक में रिश्ते के मामा ने दो वर्षीय बालिका से किया दुष्कर्म
