शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की पुलिया के नीचे गिरने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जलालाबाद क्षेत्र में अकाखेड़ा की पुलिया के पास बुधवार देर रात हुआ हादसा

जलालाबाद, अमृत विचार। जलालाबाद क्षेत्र के बुधवाना मार्ग पर अकाखेड़ा की पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक सवार पुलिया के नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद परिवार को सौंप दिया।

थाना कलान क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी राजकुमार (35) पुत्र रामवीर बुधवार को अपनी ससुराल नगरिया में मटकियां देकर फिर गांव पैदापुर में अपने मौसिया ससुर के यहां मटकियां देकर बुधवार देर शाम अपने गांव श्रीनगर लौट रहा था। बाइक बुधवाना मार्ग पर अकाखेड़ा पुलिया पर पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन से उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मय बाइक के पुलिया के नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। रात का समय होने की वजह से आवागमन कम था, इसीलिए शव रात भर पुलिया के नीचे पड़ा रहा। सुबह लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया। मृतक के दो बच्चे है, जिसमें दो वर्षीय बेटा और सात वर्षीय बेटी है। पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पिता के साथ फसल की रखवाली कर रहे बालक की गोली लगने से मौत, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार