Bareilly: बड़े भाई ने खेली खून की होली...छोटे को नशे की हालत में उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक शख्स ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था। 

पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। हरविंदर सिंह और गुरमीत सिंह दोनों सगे भाई हैं और एक ही मकान में रहते थे। होली के दिन शुक्रवार दोपहर दोनों नशे की हालत में थे। होली खेलने के दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ी कि हरविंदर ने अपनी कटार निकाली और छोटे भाई गुरमीत के सीने पर वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार