डीजीपी प्रशांत कुमार ने अयोध्या में की रामनवमी के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने रविवार को राम मंदिर का दौरा किया और रामनवमी उत्सव से पहले सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। राम नवमी पर्व की शुरुआत 30 मार्च को नवरात्र के पहले दिन से होगी और इस मौके पर अयोध्या में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशांत कुमार ने अपने दौरे के दौरान रामलला और हनुमानगढ़ी में पूजा की और मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक को तीर्थयात्रियों के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी और उन्होंने मंदिर परिसर व उसके आसपास लगाए गए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया।
शीर्ष अधिकारी ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए बनाई जा रही सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन योजनाओं की भी समीक्षा की। प्रशासन ने भारी भीड़ की उम्मीद के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है और रामनवमी समारोह के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर ट्रस्ट ने पिछले पांच वर्षों में 400 करोड़ रुपये का कर चुकाया
