मौत के आठ दिन बाद भी पुलिस पता नहीं कर सकी किसकी थी कार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : एक सड़क हादसे में 8 दिन पहले काश्तकार की मौत हो गई। उन्हें एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस की जांच शुरू नहीं हो पाई जबकि पुलिस से ज्यादा सुबूत मृतक के परिजनों ने जुटा डाले हैं। 


कुंवरपुर गौलापार निवासी गिरीश चंद्र गरजौला बीती 9 मार्च की रात घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे। तभी हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर जा रही उत्तराखंड नंबर की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वह नहर में जा गिरे। घटना के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गिरीश के परिजन प्रकाश चंद्र का दावा है कि घटना करने वाली कार एक सरकारी अधिकारी की थी।

इस मामले में चोरगलिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और जांच कुंवरपुर चौकी के एएसआई विजय राणा को सौंपी। जांच अधिकारी का कहना है कि जांच जारी है और अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार किसकी थी और कार कौन चला रहा था। वहीं, दूसरी ओर घटना के अगले ही दिन से गिरीश के परिजन घटना से जुड़े सुबूत जुटाने में जुट गए। परिजनों के मुताबिक इस घटना से जुड़े कई सारे सीसीटीवी फुटेज उनके पास हैं। उन्हें यह भी पता है कि हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी कौन चला रहा था। 

संबंधित समाचार