Barabanki News : माइनर के पास अर्धनग्न हालत में मिली महिला की लाश, सिर व गर्दन पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी: अमृत विचार : बाराबंकी बहराइच हाईवे के किनारे माइनर में अज्ञात अर्धनग्न महिला का शव देखा गया। शव की दशा देखते हुए आशंका बलवती है कि इसकी हत्या कहीं और कर शव माइनर में फेंक दिया गया। मृतका के दाहिने हाथ में सुनील की औरत गुदा हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई पर सफलता नहीं मिली। पुलिस इसे अर्धविक्षिप्त बता रही।  

जानकारी के अनुसार बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजा ढाबा बना हुआ है। बुधवार की भोर महराजा ढाबे के कर्मचारी शौच के लिए ढाबे के पीछे माईनर नहर तक गये तो नहर मे नाम मात्र के बह रहे पानी में एक अर्धनग्न महिला का शव देख उनके हाेश उड़ गए। कर्मियों ने ढाबा संचालक को इसकी जानकारी दी। खबर फैलते ही मौके पर मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने नहर में पड़ी अर्धनग्न महिला के शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त के काफी प्रयास किये परन्तु कामयाबी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की।

मृतका के दाहिने हाथ पर सुनील की औरत लिखा हुआ था वहीं उसके गले व सिर पर चोट के निशान भी पाए गए। इसे देखते हुए प्रतीत हो रहा कि महिला की कहीं और हत्या कर शव यहां पर डाल दिया गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह का कहना है कि महिला अर्धविक्षिप्त हो सकती है, जिसकी नहर मे गिरने से मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- एग्जाम देकर लौट रही युवती की किडनैपिंग के बाद हत्या : शहर से 25 किलोमीटर दूर वीराने में मिली लाश, ऑटो चालक की तलाश

संबंधित समाचार