Ayodhya News : काली पट्टी बांध माध्यमिक शिक्षक संघ ने मूल्यांकन केंद्रों पर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश  नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जिले के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। 

पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा लाभ, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण आदि मांगों को लेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी तथा जिला मंत्री आलोक तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर बुधवार को जीआईसी, जीजीआईसी, आदर्श इंटर कालेज, मनोहर लाल इंटर कॉलेज में प्रवेश द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष  संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा होती है, सरकार ने पुरानी पेंशन को छीन कर शिक्षकों के का यह सहारा छीन लिया है।

जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती है तब तक हम लोग संघर्ष करते रहेंगे। जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य देवव्रत सिंह, प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पांडेय, प्रधानाचार्य डॉ रमेश मिश्रा, प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी, प्रधानचार्य शिवकुमार मिश्र, हरि नारायण ओझा, विनीत मिश्रा, सुनील दुबे समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे ढाई लाख: पीड़ितों से रुपया लेकर खुद पहुंच गया सऊदी

संबंधित समाचार