Ghazipur News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी और उनके मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा (32) दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। रिश्तेदारी में शादी का कार्यक्रम और होली पर्व में भाग लेने वह गांव आए थे।

बीते 19 मार्च को पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और पुत्र अंकुश (8 माह) को लेकर बाइक से नगसर हाल्ट थाना के सरहुला गांव स्थित ससुराल गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह वह पत्नी और मासूम पुत्र को लेकर बाइक से घर जा रहे थे। दंपती की बाइक जैसे ही मुख्य मार्ग से गांव के लिंक मार्ग की तरफ घूमी कि तेज आवाज के साथ गिरी बिजली ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के लोग उन्हें उपचार के लिए दिलदारनगर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इसके बाद दूसरे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने दंपती और मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

यह भी पढ़ें- Bikaner : एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या :दुर्गंध उमड़ने पर पुलिस ने घर से निकाले शव

संबंधित समाचार