लखीमपुर खीरी: जौरहा नदी की कोख खाली करने वाले माफियाओं पर होगी कार्रवाई, निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिंगाही, अमृत विचार: थाना सिंगाही पुलिस और खनन विभाग के संरक्षण में लगातार जौरहा नदी से हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर एसपी काफी सख्त हो गए हैं। एसपी के आदेश पर सीओ निघासन जौरहा नदी पर पहुंचीं। उन्होंने बालू निकाले जाने वाले स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही खनन में शामिल लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

थाना सिंगाही क्षेत्र की जौरहा नदी के मोतीपुर पुल, माझा घाट, दरेहटी घाट आदि स्थानों से खनन माफिया चार सालों से बेधड़क अवैध तरीके से बालू का खनन कर रहे हैं। खनन में मोतीपुर के अलावा कोतवाली तिकुनियां के गांव तकियापुरवा के लोग भी शामिल हैं। यहां रात तो छोड़िए, पुलिस के संरक्षण में दिन के उजाले में भी रेत का काला कारोबार फल-फूल रहा है। पिछले दिनों एसडीएम निघासन राजीव निगम ने थोड़ी सख्ती दिखाई थी और ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज भी किया था, लेकिन माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

लोगों ने सिंगाही पुलिस और खनन विभाग के संरक्षण में बड़े पैमाने पर नदी से रेत खनन करने की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की थी। उनका कहना था कि अवैध खनन के कारण नदी अपने मूल स्वरूप को छोड़कर गांव और खेतों की तरफ मुड़ती जा रही है। एसपी संकल्प शर्मा ने शिकायत को गंभीरता से लिया था और सीओ निघासन महक शर्मा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।

गुरुवार को सीओ महक शर्मा सिंगाही एसओ अजीत कुमार के साथ सबसे पहले मोतीपुर पहुंचीं और पुल के इर्द-गिर्द किए गए खनन को देखा। सीओ महक शर्मा ने बताया कि उन्होंने दरेहटी गांव के पास जौरहा नदी के दरेहटी घाट का निरीक्षण किया है। अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन में लिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रुपये मांगने पर आढ़ती ने किया इनकार, धमकी देकर बोला- मंत्री के पास जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा

संबंधित समाचार