कलसिया पुल की मरम्मत के चलते रूसी बाईपास पर बढ़ा ट्रैफिक

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार: काठगोदाम में कलसिया पुल की मरम्मत के चलते पूरे पहाड़ का यातायात रूसी बाईपास से चलाया जा रहा है। जिसके चलते रूसी बाईपास में यातायात बढ़ गया है। जिसके चलते पुलिस पूरे दिन यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी रही। 

बता दें कि काठगोदाम कलसिया पुल की मरम्मत के चलते पुलिस की ओर से काठगोदाम में वन वे यातायात व्यवस्था की गई है। जिसके चलते नैनीताल व पहाड़ के सभी वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से हल्द्वानी भेजा जा रहा है। जिसके चलते भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को वाया एक नंबर, रूसी बाईपास से कालाढूंगी की ओर भेजा जा रहा है। एसपी अपराध व यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि पुल की मरम्मत होने तक हल्द्वानी से पहाड़ को आने वाले वाहनों को एंट्री दी जाएगी। लेकिन नैनीताल व पहाड़ से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को वाया एक नंबर व रूसी बाईपास से होकर कालाढूंगी के रास्ते हल्द्वानी भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

संबंधित समाचार