बिजनौर : डीआरएम ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर,अमृत विचार। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने कोटद्वार-नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया। डीआरएम विशेष ट्रेन से धामपुर पहुंचे और अपनी टीम के साथ स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा उपायों और अन्य रेलवे सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। 

जानकारी के अनुसार डीआरएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे सेवाओं को अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डीआरएम के इस दौरे से स्टेशन के बुनियादी ढांचे में सुधार की संभावना है।

ये भी पढे़ं : बिजनौर में डॉक्टर साहब का अनोखा फैसला: 'अब कार में भी हेलमेट पहनूंगा', वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

संबंधित समाचार