बहराइच में छात्र की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती...जांच करने पहुंचे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार: जिले के बेला मकन गांव में संचालित कंपोजिट विद्यालय के कक्षा चार के छात्र की शिक्षक ने चार दिन पूर्व पिटाई कर दी। छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसकी शिकायत डीएम और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायतकर्ता और छात्र का बयान दर्ज किया।  

शिवपुर विकासखंड अंतर्गत बेला मकन के कंपोजिट विद्यालय में इसी गांव निवासी 10 वर्षीय हरीश कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार सिंह कक्षा चार में पढ़ाई कर रहा है। यहां चार दिन पूर्व दो छात्रों के बीच आपसी विवाद की शिकायत पर शिक्षक इतने आग बबूला हुए कि उन्होंने मामले को बिना जाने कक्षा चार के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पैरों पर इतने बेत मारे कि खून गिरने लगा। इसकी जानकारी पर बच्चे की मां उसे गोद में उठाकर ले गई। 

WhatsApp Image 2025-03-21 at 16.39.01_3024105f

इलाज से बालक की हालत में सुधार हुआ। इसकी जानकारी पर जब लोग शिक्षक से शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें भी धमकी मिली। इस पर करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष समेत अन्य ने प्रकरण की शिकायत डीएम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ने शिकायतकर्ता और छात्र और उसके परिवार के लोगों का बयान दर्ज किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बयान दर्ज कर जांच की गई है। इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार