18 फिट ऊंचा होगा अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड ट्रैक; कानपुर में 187 कब्जेदारों को नोटिस, रेलवे की DPR पर लगी फाइनल मुहर 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज-मंधना के बीच एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का इंतजार खत्म हुआ। प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक की फाइनल डीपीआर की डिजाइन पर इंजीनियरिंग विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है। एलिवेटेड ट्रैक जमीन तल से करीब 18 फुट ऊंचा बनेगा। उसके ऊपर सेतु निगम अपना फ्लाईओर बनाएगा जो दो तरफ नीचे उतरेगा। अभी तक 187 कब्जेदारों को नोटिस दिया जा चुका है। सबसे अधिक बेदखली गुमटी क्रासिंग से रावतपुर व गीतानगर क्रासिंग के बीच में है। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पर करीब 200 से अधिक कब्जे हैं। 187 कब्जे वह हैं, जिन्हें मुआवजा अथवा शिफ्ट करके हटाया जाएगा। इसके अलावा अन्य कब्जे रेलवे की जमीन पर हैं। अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार रेलवे की इस परियोजना में रुचि दिखा रही है। 

इस वजह से रेलवे ने भी संशोधित डीपीआर के बाद उसकी दिक्कतों को जल्द दूर करा रहा है। इस बारे में भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का शिलान्यास कराने के लिए दो बार रेल मंत्री से बात हो चुकी है। जून माह से पहले शिलान्यास कराया जाएगा। 

सीएसजेएमयू के सामने होगा अटल स्टेशन 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अनवरगंज-मंधना के बीच फर्रुखाबाद रूट पर अब केवल एक ही स्टेशन होगा। जो सीएसजेएमयू के सामने अटल स्टेशन बनेगा। मौजदूा समय में रावतपुर और कल्याणपुर दो स्टेशन हैं। जो एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनने पर खत्म हो जाएंगे। अटल स्टेशन की जमीन चिह्नित कर ली गई है। उसका इसी माह टेंडर हो सकता है। 

15.1 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 975 करोड़ खर्च होंगे 

फर्रुखाबाद रूट पर प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक की लंबाई 15.1 किलोमीटर है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस पर करीब 975 करोड़ रुपये खर्च होना प्रस्तावित है। अफसरों की मानें तो इस काम में लगभग तीन साल लगेंगे। इस दौरान फर्रुखाबाद रूट की ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। वहीं एलिवेटेड ट्रैक बनाने में जिला प्रशासन जमीन उपलब्ध कराएगा। कृषि विभाग नए स्टेशन के लिए जमीन देने में राजी है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम; एक साथ उठा जनाजा...लोगों के छलक उठे आंसू

संबंधित समाचार