कानपुर में पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी तोड़ा दम; एक साथ उठा जनाजा...लोगों के छलक उठे आंसू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए बेटे ने भी दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त हुई जब कॉर्डियोलॉजी से बेटा पिता का शव लेकर वापस चमनगंज जा रहा था लेकिन गोल चौराहा पर रास्ते में ही बेटे की भी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों के आंसू छलक उठे।

शुक्रवार रात करीब 2 बजे चमनगंज निवासी लईक अहमद (70) की तबियत अचानक खराब हो गई। परिजन उन्हें हलीम कालेज चौराहा स्थित मनामा हॉस्पिटल ले गए। मनामा के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद लईक अहमद को मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजनों को तसल्ली नहीं हुई और लईक को लेकर कॉर्डियोलॉजी पहुंचे। डाक्टरों ने लईक को मृत घोषित कर दिया गया। रात लगभग 2.45 बजे लईक के शव को लेकर परिजन चमनगंज के लिए रवाना हुए। 

उनके पीछे बेटे अतीक (50) भी अपनी बाइक से घर के लिए चल दिये। उन्हें भी रास्ते में हार्ट अटैक पड़ गया और वे गोल चौराहा के पास ही सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस ने उन्हें हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन यहां डाक्टरों ने अतीक को भी मृत घोषित कर दिया। उनके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन करके परिजनों को जानकारी दी। परिजन उनके शव को चमनगंज ले गये।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। हर किसी की आंखें इस घटना पर नम हो गईं। जुमा की नमाज के बाद पिता-पुत्र का जनाजा एक साथ चमनगंज से उठा तो लोग अपने आंसू नहीं रोक सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur में डंपर चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा: परिजन बोले- कहासुनी होने पर आरोपी ने हत्या की, पुलिस पर भी आरोप

 

संबंधित समाचार