बाराबंकी: धरा गया मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाला गिरोह, सात लोग गिरफ्तार...28 बैटरी बरामद
बाराबंकी, अमृत विचार: बाराबंकी व पड़ोसी जिलों के मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। चोरी में साथ देने वालों में एक टावर का गार्ड भी शामिल है। पुलिस ने सात शातिर चोरों को पकड़ने के साथ ही इनके पास से 28 बैटरीव एक लाख रुपये नकद बरामद किए। इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि स्वाट, सर्विलांस व थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम ने पवन उर्फ सूरज पुत्र स्व0 रामू, राहुल कुमार उर्फ अनूप पुत्र स्व0 लल्लन, सुनील कनौजिया पुत्र स्व0 घसीटे कनौजिया, आमिर खान उर्फ शेरु पुत्र सिराज अहमद निवासी ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज, अबू सामा उर्फ ओसामा पुत्र ताजुद्दीन ग्राम चन्दवारा थाना सफदरगंज, मो0 इरफान पुत्र मो0 इदरीश निवासी ग्राम सुरसण्डा इमामबाड़ा के पास थाना मसौली व मो0 दिलशाद पुत्र मो0 रशीद निवासी नयी बस्ती पीर बटावन बालदा रोड को ग्रीन गार्डेन सिटी के पास स्थित नहर के निकट से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से मोबाइल टावरों से चोरी की गयी 28 बैटरी व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित एक लाख रुपये नकद बरामद किया गया।
पूछताछ से पता चला कि गिरोह अपने अन्य फरार साथी मो0 अफजल पुत्र नियामतउल्ला निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज जो पल्हरी मोबाइल टावर पर गार्ड व नीरज पुत्र सालिक राम निवासी पल्हरी तथा राजेश कुमार पुत्र रामतीरथ निवासी ग्राम अजपुरा थाना जैदपुर के साथ गांव, कस्बों के बाहर स्थित मोबाइल टावरों की रेकी करते, इसके बाद मोबाइल टावरों से बैट्रियों को चोरी करके कबाड़ी का काम करने वाले मो0 दिलशाद, मो0 इरफान, अबू सामा उर्फ ओसामा को बेच देते। इन लोगों ने 10 मार्च की रात थाना मसौली क्षेत्र के सआदतगंज स्थित मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की। इसके अतिरिक्त थाना रामसनेहीघाट, थाना सफदरगंज, थाना टिकैतनगर, जनपद अयोध्या के थाना रुदौली क्षेत्र से विभिन्न मोबाइल टावरों से बैट्रियां चोरी करके बेच चुके हैं। इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: पांच साल बाद अपनों से मिलीं पार्वती, डीएम ने धूमधाम से किया विदा...इस जगह जी रही थीं लावारिस जैसी जिंदगी
