Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : आशियाना के शारदा नगर योजना के रतनखंड में एक सप्ताह पूर्व व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला हुआ। हमले में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये। वहीं डीसीएम जल गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकले तो डीसीएम जल रही थी। पीड़ित व्यापारी ने आशियाना थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने एक सप्ताह तक जांच के नाम पर टालमटोल किया। इसके बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 रतनखंड में देवेश तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। वह प्रचार-प्रसार का काम करते हैं। घर में ही उन्होंने कार्यालय खोल रखा है। देवेश के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उनके साथ अलीगंज निवासी इखलाक अहमद काम करता था। मतभेद के कारण दोनों में अलगाव हो गया। इखलाक व्यापारिक द्वेष रखने लगा। कई बार कारोबार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

 देवेश के मुताबिक 15 मार्च की सुबह ढाई बजे के लगभग इखलाक अहमद, फैज़ अहमद गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। देवेश परिवार एवं पांच वर्षीय व दो वर्षीय मासूम बेटो संग अपने घर में ही सो रहे थे। पेट्रोल बम हमले के कारण उनके गेट पर खड़ी डीसीएम प्रचार गाड़ी तेज धमाके के साथ धूं-धूं कर जलने लगी। तेज धमाके की आवाज सुन वह गेट खोलकर बाहर निकले तब तक हमलावर भाग गये थे। हमलावरों को भागते हुए पड़ोसी ने भी देखा था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कारोबारी ने इखलाक समेत तीन के खिलाफ आशियाना थाने तहरीर दी थी। आरोप है कि आरोपियों ने दो बार उनके यहाँ गाड़ी चोरी कर चुका है, इसकी रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज है। मामले में आशियाना पुलिस ने एक सप्ताह तक जांच के नाम पर टालमटोल किया। इसके बाद शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले में शामिल मुख्य आरोपी इखलाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अलीगंज का रहने वाला है।

 यह भी पढ़ें:- Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

संबंधित समाचार