लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मैलानी, अमृत विचार: जनपद शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ उत्तरी के सीमावर्ती गांव हंसपुर में गन्ने के खेत में तेंदुए के तीन शावक मजदूरों को दिखाई दिये। दूसरे दिन तेंदुआ अपने शावकों को जंगल में लेकर चली गई।

हंसपुर निवासी जगतार सिंह के खुटार रेंज के जंगल के किनारे स्थित गन्ने के खेत में रविवार को मजदूर गन्ना छील रहे थे। इसी दौरान मजदूरों की नजर तीन नन्हें शावकों पर पड़ी। मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक जगतार सिंह को दी।

उन्होंने इसकी जानकारी खुटार रेंज के वनकर्मियों को दी। सूचना पर पंहुचे वनकर्मियों ने शावकों को खेत में ही रहने देने को कहा, ताकि मादा तेंदुआ अपने साथ ले जाये। अगले दिन शावक खेत से गायब थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मादा तेंदुआ अपने बच्चों को खेत में जनने के बाद सुरक्षित जंगल में लेकर चली गई है।

यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर

संबंधित समाचार