लखीमपुर खीरी : तमंचे के बल पर ऑटो चालक ने युवक से की लूट, फायरिंग कर फैलाई दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

थाना फरधान में दिनदहाड़े अंडरपास के पास हुई वारदात

फरधान, अमृत विचार। ऑटो चालक ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से भाई को लखीमपुर छोड़कर वापस गोला जा रहे एक यात्री की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उससे पांच सौ रुपये की नकदी और एंड्रॉयड फोन लूट लिया। पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने भाग रहे दो आरोपियों को ऑटो समेत पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। गुस्साए ग्रामीणों ने पिटाई कर मौके पर पहुंची पुलिस को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है।

पानीपत हरियाणा निवासी साहिल ने बताया कि वह कोतवाली गोला गोकर्णनाथ के गांव जलालपुर अपने मौसा अफजल के घर आया था। सोमवार की दोपहर अपने छोटे भाई को लखीमपुर छोड़ने गया था। उसे छोड़कर ऑटो पर सवार होकर घर आ रहा था। गोला-लखीमपुर मार्ग पर मूर्तियां चौराहे के पास ऑटो चालक ने अचानक बाएं तरफ रेलवे लाइन के अंडरपास के नीचे ले जाकर ऑटो खड़ा कर दिया और किराया मांगने लगा। चालक के साथ ऑटो में दो अन्य युवक भी सवार थे। चालक ने किराया बीस रुपये की बजाय 50 रूपये मांगा। इसका उसने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसके पास रखे अलग-अलग जेबो से पांच सौ रूपये और एक एंड्रॉइड मोबाइल लूट लिया। फिर उसे वहीं ऑटो में बैठाकर गांव बेलबूढ़ी तरफ चल दिए। शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी। गांव बेलगूढ़ी पहुंचने पर उसने  साहिल ने शोर मचा दिया। इस पर तमाम ग्रामीण ग्रामीण आ गए और पीछा किया। ग्रामीणों को आता देख एक बदमाश ने तमंचे से फायरिंग कर दहशत फैलाई। हालांकि ग्रामीणों ने  फरधान थाना क्षेत्र के गांव के परसेहराबुजुर्ग के पास घेराबंदी कर साकेत कुमार निवासी लखनापुर थाना फरधान और उत्तम कुमार निवासी चांदापुर थाना नीमगांव को दबोच लिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची फरधान पुलिस को सौंप दिया।  पकड़े गए एक आरोपी के पास से एक खोखा कारतूस और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया घटना हुई है। आरोपियों पकड़ लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट  दर्ज की जा रही है। आटो पुलिस के कब्जे में हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल

संबंधित समाचार