Ayodhya News : अवैध खनन पर कार्रवाई, एक पोकलैंड व एसयूवी पकड़ा, देर रातअधिकारियों ने मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सादे कपड़े व प्राइवेट वाहन से दोनों अधिकारी पहुंचे मौके पर, खनन माफिया को नहीं लगी भनक

Ayodhya, Amrit Vichar:  अवैध खनन की सूचना पर रविवार-सोमवार की रात करीब दो बजे एसडीएम सदर विकास धर दुबे व सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी की टीम ने कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के तिहुरा माझा इलाके में कार्रवाई की। खनन माफियाओं को भनक न लगे, इसके लिए दोनों अधिकारी सादी वर्दी व निजी वाहन से वहां पहुंचे। मौके से एक पोकलैंड मशीन व एक एसयूवी पकड़ी गई। साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को कई दिनों से तिहुरा माझा इलाके में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। खनन माफिया को कार्रवाई की भनक न लगे, इसके लिए एसडीएम सदर व सीओ अयोध्या कोतवाली अयोध्या पुलिस के साथ सादी वर्दी में रात करीब दो बजे खनन स्थल पर पहुंचे तो वहां अवैध खनन होता पाया गया। वहीं, टीम को देखकर जेसीबी और डंपर लेकर भागने में कामयाब रहे लेकिन एक पोकलैंड व एसयूवी टीम की पकड़ में आ गई। वहीं टीम ने मौके से एक युवक को दबोच लिया, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए युवक से अवैध खनन माफिया के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है, जल्द ही इन पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

सुनियोजित तरीके से किया जाता है खनन
बताया जा रहा है कि खनन स्थल के आसपास खनन माफिया ने सुरक्षा के भी इंतजाम कर रखे थे। यहां पहुंचने वाले स्थल के रास्ते पर कई जगह दो पहिया वाहन सवार लोगों को लगाया गया था, ताकि किसी कार्रवाई की सूचना उन्हें मिल सके और वह भाग सके। इसी के चलते एसडीएम व सीओ ने गुप्त तरीके से कार्रवाई की। यह भी बताया जा रहा है कि मौके से पकड़ी गई लखनऊ नंबर की एसयूवी एक खनन माफिया की है, जिस पर अब कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सदर विकास धर दुबे ने बताया कि अवैध खनन पर कार्रवाई की गई है, खनन में शामिल एक पोकलैंड पकड़ा गया है। इसमें शामिल खनन माफियाओं के संदर्भ में जानकारी हासिल हुई है। खनन अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Ram Navami Mela 2025 : संपूर्ण मेला क्षेत्र को फायर प्रूफ बनाने के निर्देश

संबंधित समाचार